ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद/जसराना/ तहसील सभागार कक्ष में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जसराना खंड की राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। बैठक में दोनों उपखंड अधिकारियों एवं अवर अभियंताओं को 25 प्रतिशत उपभोक्ताओं से वसूली करने के लिए निर्देशित किया गया। वसूली के कार्य में संविदा कर्मियों के साथ-साथ मीटर रीडर, जन सुविधा केंद्र, विद्युत सखियों से भी सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया, डीएम ने बैठक में उपस्थित विद्युत अधिकारियों से कहा, उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्काल समाधान किया जाए।
किसी भी विद्युत कर्मी के खिलाफ लापरवाही, दुर्व्यवहार या भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में विद्युत की आपूर्ति रोस्टर के अनुसार रहनी चाहिए किसी भी उपभोक्ता को अनावश्यक रूप से विद्युत कटौती का सामना न करना पड़े।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम और विद्युत विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।