बसपा ने की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक,आगामी चुनाव को लेकर बनाई रणनिति
* ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/ad-1-1024x1024.jpg)
फर्रुखाबाद बसपा ने विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया। 9 अक्टूबर को बसपा कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस को मनाएगी। इस दौरान आगामी विघानसभा चुनाव को लेकर रणनिति बनाई गई।सोमवार को कायमगंज में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह लोधी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि कानपुर मण्डल प्रभारी विजय भास्कर, जिला प्रभारी रामरतन गौतम, जिला प्रभारी सर्वेश भारती व जिलाध्यक्ष आर डी बौद्ध शामिल हुए। इस दौरान मण्डल प्रभारी ने बताया कि 9 अक्टूबर को कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस को सभी लोग एक जुट होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेगे और आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष उपेंद्र सिंह लोधी ने कहा सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सहयोग से विधानसभा कमेटी की टीम आने वाले विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी को जीताकर विधान सभा भेजने का काम करेगी और बहन जी के हाथो को मज़बूत करने का काम करेंगे। इस दौरान विधान सभा प्रभारी रामऔतार, अहिवरन लोधी, प्रेम सिंह, उपाध्यक्ष आयुषकांत, सचिव अजीत पाल, कोषाध्यक्ष नेमसिंह गौतम, धर्मेन्द्र राणा, पूर्व अध्यक्ष अमित सिंह उर्फ सोनू गौतम, योगेन्द्र गौतम, अनुज गौतम, आनन्द बर्धन, अनुज वर्मा, सेक्टर अध्यक्ष समेत बूथ स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post Comment