×

सामान्य निकाय चुनाव की अन्तिम मतादाता सूची चिस्पा,4 अक्टूबर को मतदान होगा, उसी दिन होंगे परिणाम घोषित

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज

फर्रुखाबाद दि किसान सहकारी चीनी मिल समिति लिमटेड में सामान्य निकाय चुनाव की अन्तिम मतादाता सूची चिस्पा कर दी गई है। 4 अक्टूबर को मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। दि किसान सहकारी चीनी मिल समिति लिमटेड के होने वाले सामान्य निकाय चुनाव के प्रतिनिधियों संचालक सदस्य व उपसभापति के निर्वाचन की प्रकिया समिति स्तर पर शुरु हो गई है। सामान्य चुनाव तीन चरण में पूर्ण होंगे पहले चरण में डेलीगेट, द्वितीय चरण में संचालक सदस्य व तृतीय चरण में उपसभापति का चुनाव होगा। सोमवार को उपजिलाधिकी रवीन्द्र कुमार ने चीनी मिल में अन्तिम मतदाता सूची को चिस्पा कराया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची पर 25 सितंबर तक आपत्ति दाखिल होगी। जबकि 26 सिंतबर को प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इस तरह अन्तिम मतदाता सूची का प्रर्दशन भी उसी दिन किया जाएगा। उसके बाद 28 व 29 सितंबर को नामांकन किए जाएंगे जिसकी फीस 100 रुपए होगी। प्रपत्रों की जांच के बाद वैघ नाम का निर्देशन 30 सिंतबर को होगा। 1 अक्टूबर को नामांकन वापिस लिया जाएगा। उसी दिन चुनाव चिन्ह वितरित होंगे। मतदान 4 अक्टूबर को होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। चीनी मिल में 19 हजार 7 सौ 75 किसान सदस्य हैं जो कि 2 सौ 14 डेलीगेट का चुनाव करेंगे। इस दौरान मिल के सीसीओ प्रमोद कुमार, एआरओ कॉपरेटिव वीके अग्रवाल, एडीसीओ अरुण कुमार, एसीडीआई अशोक कुमार, एडीओ एग्रीकल्चर राहुल यादव, प्रवीन कुमार व जेई लघु सिंचाई अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed