×

राहत सामग्री पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे,नायब तहसीलदार ने 65 ग्रामीणों को दी राहत सामग्री

** ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद बाढ़ प्रभावित गांव मधवापुर का नायब लहसीलदार ने दौरा किया। इस दौरान नायब तहसीलदार ने 65 ग्रामीणों को राहत सामग्री बांटी। राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।सोमवार को नायब तहासीलदार मनीष वर्मा ने तराई क्षेत्र के गांव मधवापुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान नायब तहसीलदार ने 65 ग्रामीणों को राहत साम्रगी किट वितरित की। जिसमें 5 किलो लाई, 10 किलो आटा, 10 किलो आलू, 1 लीटर सरसो का तेल, मसाला, माचिस राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। इस दौरन कानून गो सुधीर पाठक व क्षेत्रीय लेखपाल सुधार पाठक आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed