ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद/फतेहाबाद/ मार्ग से रामदासपुरा यमुना नदी पुल तक लॉजिस्टिक योजना के तहत 5631 लाख रुपए की लागत से 9.5. किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्य सम्पन्न हुआ।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा इस मार्ग के चौडीकरण एवं सौंदर्यकरण से इस पिछड़े इलाके का विकास होगा साथ ही रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। यहां के युवाओं को रोजगार के लिए कहीं नही जाना पड़ेगा।
हमारी सरकार में कानून का राज्य स्थापित होने से अपराधियों और आतंकियों का अंत हुआ है। यही कारण है हमारा प्रदेश ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहा है। मौके पर उपस्थित पीडब्ल्यूडी के एक्सियन को निर्देशित करते हुए कहा कि, इस महत्वपूर्ण मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्य में 1 साल से अधिक समय नहीं लगना चाहिए।

इस अवसर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि, इस मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण से यहां के लोगों को आवागमन की सुविधा तो होगी साथ ही साथ औद्योगिक विकास की संभावनाएं भी बढ़ेगी। इसके साथ ही साथ प्लेज पार्क इत्यादि की स्थापना से यहां के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिल सकेंगे।

भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने भी इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण होने से इस क्षेत्र में होने वाले विकास पर चर्चा की।

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी एक्सियन अतर सिंह, खंड विकास अधिकारी नवीन और एसडीएम गजेंद्र पाल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *