ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

सिरसागंज/फिरोजाबाद/विज्ञान भारती ब्रज प्रान्त के अंतर्गत जिला शाखा फिरोजाबाद के तत्वाधान में विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य मीडिया समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं शक्ति की जिला समन्वयक श्रीमती पूनम जैन के संयोजन में जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर 41 दिवसीय निःशुल्क विज्ञान कैम्प के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कैम्प में विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए उन्हें विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों को सिखाया गया। जिससे विद्यार्थियों में विज्ञान को करके सीखने की प्रवत्ति में वृद्धि हुई।
श्रीमती पूनम जैन ने बताया कि इस 41 दिवसीय निःशुल्क विज्ञान कैम्प में नीले रंग का हरे रंग में परिवर्तन, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन की पहचान, नाचती जादुई गोलियाँ, विसरण एवं हल्दी से सिंदूर बनाने का रहस्य, अम्ल एवं क्षार को ढूंढने की प्रक्रिया, आलू एवं तीली की सहायता से कार्बनिक यौगिकों की संरचना, मंत्र शक्ति से अग्नि प्रज्वलित करना, चाकू से किया दिखावटी घायल करना, बिना स्याही के लिखावट करना, शीशे पर भूत का प्रकट होना, अदृश्य लिखावट की आंख मिचौली, मंत्र शक्ति से भभूत उत्पन्न करना आदि प्रयोगों को प्रतिभागियों को सिखाने के साथ उन्हें कैरियर कॉउंसलिंग, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत अभियान, योग पर कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण से सम्बंधित कार्य भी कराए गए।
अश्वनी जैन ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए जनपद के सभी प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, प्रधानाचार्य गण, शिक्षक साथियों एवं जनपद की समस्त मीडिया वर्ग का आभार व्यक्त किया। प्रमाण पत्र पाकर कु पावनी जैन, ऐंजल यादव, स्वीटी तिवारी, ज्योति, माधुरी, दीक्षा, आयुषी, दीपिका, विराट यादव, मुकुल कुमार, ईशू, रोहित, रितिक, लकी तोमर, यश शर्मा के चेहरों पर प्रसन्नता झलकी।