दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली,15 जुलाई 2025 को पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में नशामुक्ति जन जागृति अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयो के छात्र छात्राओ के द्वारा रैली निकालकर नशामुक्ति के लिए आम जन मानस को जागरूक किया गया। विदित हो कि राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में नशामुक्ति रैली को देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम, जिला एवं सत्र न्यायधीश हितेंद्र सिंह सिसोदिया,कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला, वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल,नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। यह रैली राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम से तुलसी मार्ग, अम्बेडकर चौक से गुजर कर थाना रोड होते हुयें राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में समाप्त हुई।यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जाएगा। नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से समाज को जागरूक करने एवं युवाओं को सुरक्षित भविष्य की ओर प्रेरित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। नशा मुक्ति जनजागृत अभियान कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को लघु ऑडियो क्लिप के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया साथ ही उपस्थित अतिथियो द्वारा छात्र छात्राओं को अभियान सांकेतिक टी शर्ट एवं कैप का वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा मनोरमा तिवारी, सीजीएम शिवचरण पटेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल रिछारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, एसडीएम सृजन बर्मा, पार्षद सीमा जयसवाल, डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला, अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एम.यू सिद्दीकी, सीएसपी पीएस परस्ते, एसडीओपी मोरवा के.के पाण्डेय, प्रशिक्षु डीएसपी रोशनी कुर्मी, थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी, थाना प्रभारी मोरवा यू.पी सिंह, थाना प्रभारी बरगवा राकेश शाहू, आरआई केशव सिंह चौहान,सुबेदार आशीष तिवारी, एसआई संदीप नामदेव, प्रियंका शर्मा, रूपा अग्निहोत्री, सुरेन्द्र पाण्डेय सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी विभिन्न विद्यालयो के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।