झुर्रिया चेहरे पर होनी चाहिए, दिल पे नहीं,उम्र के साथ बुजुर्ग होना चाहिए, बोझ नही। बी.गोपाल कृष्णा राव।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली एनसीएल मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति ने “सीनियर सिटिजन डे” के अवसर परिक्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को समाज में उनके बहुमूल्य योगदान, जीवन अनुभव एवं आदर्श मूल्यों के लिए सम्मानित किया।यह कार्यक्रम ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा बी. के. दुर्गा,उपाध्यक्षा नम्रता कुमार, वीणा सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ज्योत्सना महिला समिति की अन्य सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं।इस दौरान समिति अध्यक्षा बी. के. दुर्गा  ने अपने सम्बोधन मे कहा कि बुज़ुर्ग ज्ञान और अनुभव का अमूल्य भंडार होते है। हमारे माता पिता और हमारे बच्चो में प्यार और वात्सल्य का एक मजबूत भावनात्मक जुड़ाव होता है, वो उसी छांव में पले-बढ़े  होते है| आज की इस चुनौतीपूर्ण दुनिया में इनका स्नेह, संस्कार और समृद्ध विचारधारा हमारे अगली पीढी को हर संघर्ष का डटकर सामना करने में प्रेरणा देगी, जो उन्हें  सफलता की ओर अग्रसर करेगी।इस अवसर पर समिति उपाध्यक्षा नम्रता कुमार ने कहा कि  जैसा बोओगे वैसा पाओगे , हम अपने बुजुर्गो के साथ जैसा व्यवहार करेंगे वैसा ही हमें अपने बच्चो से मिलेगा। बुजुर्गो का सच्चा सम्मान तभी होगा जब वृद्धाश्रम बंद हो जायेंगे | ज्योत्सना महिला समिति द्वारा आयोजित यह सामन समारोह बुजुर्गों के प्रति कृतज्ञता की एक छोटी-सी अभिव्यक्ति है।कार्यक्रम में सभी उपस्थित सन्माननीय वरिष्ठजन ने अपने अपने अनुभव तथा विचार साझा किया। इस दौरान लीलावती पालनवार ने कहा कि हम बुजुर्गो के शरीर की गति धीमी हो गयी है लेकिन उनके कदमों की ध्वनि में  पूरे युगों का इतिहास और संस्कार बोलता है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योत्सना महिला समिति की सचिव सरिता सक्सेना,मनीषा राय, सुवर्णा भट्ट, मीना पेटकर का योगदान रहा। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई एवं कार्यक्रम का सन्चालन बाल रामायण के लेखक पाणी पंकज पाण्डेय ने किया |

इस दौरान ज्योत्सना महिला समिति ने वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर केक कटिंग कर उत्सव मनाया एवं कार्यक्रम के उपरांत भोजन का आयोजन भी किया गया था ।

इसके अतिरिक्त जो वरिष्ठ जन स्वास्थ्य के चलते समारोह में शामिल नहीं हो पाए उन्हें महिला समिति द्वारा उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।

अंत में सभी वरिष्ठ जनों ने महिला समिति द्वारा किए गए इस सार्थक प्रयास से अभिभूत
होकर सभी को स्नेहभरा आशीर्वाद दिया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *