निगम कार्यालय में आने वाले नागरिको की सुविधा को दृष्टिगत रखते हेल्प डेस्क बनाने का दिए निर्देश।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली,21 अगस्त 2025 को नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान ने निगम के कार्यालयों का निरीक्षण किया।इस दौरान वे कार्यालय के सभी कक्षो में जाकर वहां रखे गये फाइलों, कागजातों को देखा। कार्यालय में साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया तथा बेहत साफ सफाई प्रबंधन करने के निर्देश दिए।निगामायुक्त ने नगर निगम कार्यालय में आने आम नागरिको की सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुये निर्देश दिए कि नागरिको को एक ही जगह से समस्त जानकारी मिल सके इसके लिए हेल्पडेस्क स्थापित कराये।उनके बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा कुर्सियो का प्रबंध भी करे ताकि कार्यालय में आने वाले आम जन एक जगह आराम से बैठ सके। उन्होंने कार्यालय के कक्षो व शौचालय को साफ-सुथरा रखने की हिदायत दी तथा कार्यालय में आवश्यक कार्यों को लेकर आने वाले नागरिको के कार्यो को त्वरित गति से नष्पिदन करने के निर्देश अधिकारियो को दिये। निगमायुक्त के कार्यालय निरीक्षण के दौरान उपायुक्त आरपी बैस, सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी,सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, प्रवीण गोस्वामी,उपयंत्री इन्द्रवेश यादव उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *