रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत / पुरा महादेव मंदिर में श्रावण मास के अवसर पर कांवड़ यात्रा में शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शनिवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने पुरा महादेव मंदिर परिसर से ‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स’ (FSW) वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने वाहन में लगे उपकरणों और कार्य प्रणाली की जानकारी ली और खुद भी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता जांच का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर किसी भी तरह की मिलावटी, अशुद्ध या अस्वच्छ खाद्य सामग्री की बिक्री न हो।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), पंकज वर्मा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) तथा सहायक आयुक्त (खाद्य) डी.पी. सिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
दो दर्जन प्रतिष्ठानों पर हुई जांच
फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स टीम द्वारा मुख्य कांवड़ मार्ग पर लगभग दो दर्जन खाद्य प्रतिष्ठानों से नमूने लेकर उनकी जांच की गई। साथ ही दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए। प्रत्येक दुकान पर ‘ग्राहक फीडबैक फॉर्म’ और ‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ का पोस्टर भी चस्पा किया गया।
खाद्य सुरक्षा टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञ दत्त आर्य व नेहा चौधरी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान श्रावण मास के दौरान निरंतर जारी रहेगा।
प्रशासन का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए, जिससे यात्रा पूरी तरह स्वास्थ्य और सुविधा के अनुसार सम्पन्न हो सके।