-पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल को भेजा



शिकोहाबाद। मंगलवार सुबह सुभाष चंद्र द्वारा मोबाइल से डायल 112 पर फोन कर बताया कि ग्राम नगला जमुनी व असुआ के बीच रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी तलाश की, लेकिन उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। बाद में पुलिस ने शव को फिरोजाबाद मेडिकल कालेज भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह यूपी 112 पर कालर सुभाष चंद्र द्वारा मोबाइल नम्बर से सूचना दी थी। जिसमें उसने थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला जमुनी व असुआ के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया उक्त युवक 35 वर्ष की ट्रेन से गिरने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होती है। आसपास मौजूद लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया, किंतु काफी प्रयास के बाद तथा मृतक के पहने कपड़ों की तलाशी लेने पर भी पहचान नहीं हो सकी है। मृतक अज्ञात युवक के शव को आवश्यक कार्यवाही करते हुए पहचान हेतु मोर्चरी जिला अस्पताल फिरोजाबाद में रखवाया गया है।