ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद । सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वर्ष 2025-2026 के नव निर्वाचित सीनियर छात्र परिषद के पदाधिकारियों के लिए अलंकरण एवम् शपथ ग्रहण समारोह (इनवेस्टीचर सेरेमनी) का आयोजन किया गया। जिसमें, विद्यालय परिषद के समस्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और नव निर्वाचित छात्रों को बैज प्रदान करके सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर विनॉय पुली वैलिल, उपप्रधानाचार्या सिस्टर डेसी, मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने दीप प्रज्वलित करके प्रार्थना नृत्य के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए, मुख्य अतिथि सौरभ दीक्षित ने कहा कि, कठिन परिश्रम, जिम्मेदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य करने से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।
छात्रों को कुशल नेतृत्व तथा निष्ठा पूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरणा एवं शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के प्राचार्य फादर विनॉय ने बताया कि, विद्यार्थियों को जिम्मेदारी और अधिकार देने से छात्रों में नेतृत्व कौशल एवं क्षमताओं का विकास होता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित नव निर्वाचित छात्र और पदाधिकारियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।