ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद /पुलिस और चोरी के आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। आरोपी अलीशान पुत्र मोहम्मद खान को गोली लगने से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना 8 जुलाई की है, जब एक महिला ने थाना रसूलपुर पर शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 7-8 जुलाई की रात वह अपने परिवार के साथ सो रही थी, जब अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। मामले की जांच के लिए 4 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जांच में अलीशान का नाम सामने आया। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चोरी का सामान बेचकर फतेहाबाद रोड की तरफ से आ रहा है। नगला बरी चैराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगा। बारिश के कारण फिसलन होने से बाइक गिर गई। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और अभियुक्त घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान अलीशान पुत्र मोहम्मद खान निवासी थाना रामगढ़ फिरोजाबाद के रूप में हुई है। वह मुकदमा संख्या 321/25 में वांछित अपराधी था। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी का माल बेचकर प्राप्त किए गए 4 लाख 5 हजार रुपए, चोरी के आभूषण और एक बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह रात में मास्क लगाकर घरों में घुसकर चोरी करता था। उसने थाना उत्तर क्षेत्र में 5, थाना शिकोहाबाद और रसूलपुर क्षेत्र में 2-2 तथा थाना रामगढ़ क्षेत्र में 1 चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी की निशानदेही पर उसकी पत्नी निदा के कब्जे से भी चोरी के आभूषण और 26 हजार रुपये बरामद हुए हैं। निदा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।