संदिग्ध जहरीले पदार्थ खाने से 25 वर्षीय युवक की हुई मौत।
रिपोर्ट-: मेराज अहमद
एंकर-: बहराइच: थाना क्षेत्र पयागपुर के पहाड़ीपुरवा गांव में एक 25 वर्षीय युवक बनारसी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीकर घर लौटा था ।और घर में रखे चूहा मार दवा खाने से उसकी हालत बिगड़ गई। घटना के बाद परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक के परिजनों के अनुसार, युवक खुटेहना से शराब पीकर घर लौटा था। घर आने के बाद उसने चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया। जब घर के बच्चों ने यह बात परिजनों को बताई, तो तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। बहराइच मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बनारसी को भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत होगई।मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शव को मर्चरी में रखवा दिया है ।और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। मौत के कारणों की पुष्टि के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
डॉ. रामेंद्र त्रिपाठी, ईएमओ, मेडिकल कॉलेज बहराइच ने बताया कि युवक की हालत बेहद गंभीर थी, और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की पूरी जांच की जा रही है ताकि सही कारणों का पता लगाया जा सके।यह मामला संदिग्ध जहर सेवन का प्रतीत हो रहा है, और पुलिस जांच के बाद ही सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Post Comment