ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
श्री महाकाल पालकी सेवा समिति की ओर से शिवभक्तों ने आस्था और भक्ति के साथ भगवान श्री महाकाल की पालकी यात्रा निकाली। शुभारंभ से पूर्व नगर के प्राचीन शिवाला मंदिर में भगवान महाकाल की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद जय-जयकार के साथ पालकी यात्रा प्रारंभ हुई तो भक्ति में डूबे भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और भक्ति संगीत की धुनों पर शिवभक्त थिरकते हुए पालकी के साथ चल रहे थे। भगवान शिव-पार्वती की आकर्षक झांकी ने पालकी यात्रा को और अधिक भव्य बना दिया। शोभायात्रा शिवाला मंदिर से गंगादरवाजा होते हुए मुख्य चौराहा, गल्ला मंडी, जटवारा, ट्रांसपोर्ट चौराहा, पृथ्वीदरवाजा, पटवनगली, तहसील रोड, बजरिया, श्यामागेट, लोहाई बाजार से होते हुए पुनः शिवाला मंदिर पर सम्पन्न हुई। समापन स्थल पर महाआरती और रुद्राभिषेक किया गया। मुख्य रूप से शशांक दुबे, केशव कौशल, जतिन कौशल, वैभव, राजन, घनश्याम, शिव प्रताप, अनमोल मिश्रा, शुभ रस्तोगी, अंकित गुप्ता, अमन वर्मा सहित दर्जनों शिवभक्तों की सहभागिता रही।इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *