ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद /मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की एक समीक्षा बैठक का मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ । नाराजगी जाहिर करते हुए सीडीओ ने कहा कि, मुख्यमंत्री डेशबोर्ड पर जिन विभागों का प्रदर्शन सबसे खराब है, वह विभाग उनमें सुधार करें। अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
के कहा कि, फैमिली आईडी में जिले की रैंकिंग खराब है, उन्होंने निर्देशित किया है कि लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, निपुण भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि अपनी प्रगति में सुधार लाये, जिससे जिले की रैंकिंग सही हो सके।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *