ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


कन्नौज। तिर्वा नगर में धूमधाम से निकाली गई बाबा दौलेश्वर महाराज की पालकी यात्रा। दौलेश्वर धाम समिति द्वारा नगर में बैंड-बाजे के साथ निकाली गई बाबा दौलेश्वर महाराज की पालकी यात्रा। जगह-जगह अभिनंदन के साथ बाबा दौलेश्वर महाराज की पालकी यात्रा का हुआ स्वागत।
बाबा दौलेश्वर महाराज की पालकी थामने को बेताब दिखे सैकड़ों भक्त।
नगर में सैकड़ों जगहों पर भक्तों ने पालकी यात्रा का पुष्प वर्षा, प्रसाद का भोग सहित तरह तरह से बाबा की पालकी यात्रा का लिया स्वागत। यात्रा सावन माह के तीसरे सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब तिर्वा नगर के सिद्धपीठ दौलेश्वर धाम से शुरू हुई। यात्रा नगर के तिर्वा कन्नौज मार्ग से होते हुए गांधी चौक चौराहा तिर्वागंज से खैरनगर तिर्वा मार्ग स्थित सिद्धपीठ मां काली मंदिर पर पहुंचकर पूरी हुई।
यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों से लेकर बच्चों सहित भक्त डीजे की धुनों पर थिरकते हुए आगे बढ़ते चले जा रहे थे।
बड़ी संख्या में यात्रा में साधु संत भी यात्रा में शामिल हुए। बाबा की पालकी यात्रा की छवि देखते ही बनती नजर आ रही थी। हर कोई बाबा की पालकी यात्रा में सवार बाबा दौलेश्वर को निहारने से थकता हुआ नजर नहीं आ रहा था।
यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।