ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


कन्नौज। यूपी की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल आज बुधवार को कन्नौज जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।
राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर जिले के बीजेपी नेता और अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा भी लिया।
कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी रहीं।
तिर्वा बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत से लेकर अन्य नेताओं के अलावा जिले के डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और एसपी विनोद कुमार ने भी तैयारियों का पुरसाहाल लिया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने पुलिस को आवश्यक दिया निर्देश दिए गए। वहीं बीजेपी नेताओं ने अनुशासन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर पार्टी के लोगों को निर्देश दिया।