ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नैनीताल रोड पर तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के दौरान एक कैंटर ओर सड़क किनारे खड़ी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार चाचा भतीजी की मौत हो गई,जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है। पुलिस ने क्षतिग्रत तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दे कि बाजपुर के ग्राम हरसान की नई आबादी निवासी उमेद सिंह अपनी पत्नी ममता और भतीजी उमा के साथ नैनीताल रोड स्थित एक ढाबे से काम करने के बाद शुक्रवार देर रात्रि बाइक से घर जा रहे थे कि भट्टपुरी मोड पर बाइक सवार उमेद ने सड़क किनारे बाइक को रोक लिया। वही पीछे से बाजपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने एक वाहन को ओवरटेक किया और सामने से आ रहे कैंटर को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार सवार व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खड़ी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।वहीं चिकित्सकों ने उमेद सिंह और उमा को मृत घोषित कर दिया। जबकि ममता का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिसमें दो लोगों की मौत हुई है और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। उन्होंने बताया कि कार सवार चार युवकों को हिरासत में ले लिया गया है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में जाएगी।