ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के के

फर्रुखाबाद।
लालगेट निवासी आदित्य सक्सेना उम्र 26 वर्षीय पुत्र अनिल सक्सेना को आपसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल के पिता अनिल सक्सेना पुत्र अनन्त राम निवासी लालगेट ने बताया कि हमारी दुकान ज्योति टेंडर्स के नाम से लालगेट पर दुकान है। रामलीला गडडा निवासी अभय सिंह, ब्रजेश सिंह व दो तीन अन्य लोगों द्वारा लाठी डंडों से हमें मारपीट कर घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी और कहा हम जो कर रहे हैं करने दो हमारे काम में हस्तक्षेप करोगे तो
जान से मार देगे ऐसी धमकी देते हुए भाग गये। घायल आदित्य को डाक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया जिसका इलाज जारी है।