ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज अचरा मार्ग स्थित लुधईया पावर हाउस के पास कूड़ा डंपिंग सेंटर पर भारतीय किसान (संविधान)के जिला अध्यक्ष विपिन कुमार ने अपने साथियों और ऊलियापुर के ग्रामीण अमित कुमार विवेक कुमार दिलीप रणधीर अखिलेश अभिषेक राघव अन्य लोगों को एकत्र कर कर रोड पर जाम लगा दिया और धरना देकर वहीं बैठ गए। किसान यूनियन के नेताओं और ग्रामीणों ने बताया की कूड़ा डंपिंग से आवारा कुत्ते रहते हैं जिससे स्कूल आने जाने वाले छोटे बच्चों को वह कई काट चुके हैं तथा कई ग्रामीणों को भी काट चुके हैं कुछ आवारा कुत्ते बाइक सवार को काटने को भागते हैं जिससे बाइक सवार घबराकर गिर जाते हैं जिससे उनका काफी छोटे आते हैं वहीं कूड़ा दान से आसपास के गांव लुधईया, ऊलियापुर इजोर, शिवरईमठआदि गांव में संक्रामक रोग फैलने की संभावना बनी हुई है वहीं उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से इस बारे में शिकायत कर चुके हैं लेकिन उन्होंने आज तक ना तो कूड़ादान में कोई दवा डाली जाती है जिससे बदबू खत्म की जा सके और ना ही कूड़ेदान को जाने वाले वाहन जो रास्ते में कूड़ा डालकर चले जाते हैं उनको मना नही किया गया है। जाम की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा एसएसआई सुरजीत कुमार ब डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाकर वाहनों का आवागमन कराया।