ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र निवासी एक किशोर की कंपिल कस्बे में करंट लगने से मौत हो गई। ननिहाल आए 14 वर्षीय अरमान की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार, निगम मंडी मोहल्ला छिबरामऊ निवासी अमित कुमार का बेटा अरमान रविवार को अपने माता-पिता के साथ कंपिल में मामा राजू के घर आया था। शाम के समय वह कमरे में मोबाइल चार्ज पर लगाने गया। इसी दौरान बोर्ड में लगे विद्युत तार की चपेट में आ गया। करंट लगते ही अरमान जमीन पर गिर पड़ा और तार टूटकर उसके ऊपर आ गिरा। बिजली का झटका इतना तेज था कि मौके पर ही वह बेहोश हो गया। घटना की आवाज सुनकर घरवाले दौड़कर कमरे में पहुंचे तो अरमान को बेसुध पाया। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी कायमगंज ले गए, जहां डॉक्टर अमित कुमार ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही घर ले गए।