अतरौलिया।

आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया स्थित मनोज मैरिज हाल में अतरौलिया विधानसभा से कॉंग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रमेश चन्द्र दूबे ने अपने तमाम समर्थकों के साथ सुभासपा की सदस्यता ली। बता दें कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को मनोज मैरिज हाल में सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहे।ओमप्रकाश राजभर ने विधिवत मंत्रोच्चार के बीच कांग्रेस के युवा नेता एवं अतरौलिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रमेश चंद्र दूबे ने अपने हजारों समर्थकों के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का काम करूंगा। देवदूत वानर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद्र दूबे ने आगे बताया कि हम अपने संगठन के माध्यम से अब तक 35 करोड़ रूपया लोगों के स्वास्थ्य के लिए मदद के रूप में खर्च कर चुके हैं। आगे भी हमारा संगठन काम करता रहेगा। पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आजमगढ़ में मैं सपा की गुंडई खत्म करने के लिये आया हूँ। आगे के चुनाव में सपा के गढ़ को गड़ही बना दूंगा। देश व प्रदेश की सरकार गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला करके देश और प्रदेश का विकास कर रही है। हम जनता के बीच में जाकर लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जागरूकता कर रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर के विचारों से प्रभावित होकर मैंने सुभासपा की सदस्यता ग्रहण की है। मैं आने वाले समय मे पूरे तन मन से समाज की सेवा करूंगा और ओमप्रकाश राजभर जी कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा। समाजसेवी सूर्य प्रकाश दूबे ने सभी आगंतुकों का भव्य स्वागत किया और इसी के साथ उन्होंने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सुभासपा की सदस्यता ग्रहण की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय अकेला, गणेश दत्त दूबे, अशोक चौबे, सत्येंद्र प्रताप सिंह पिंटू, सूर्य प्रकाश दुबे, सर्वेश मिश्रा, सर्वेश चौबे, पंकज चौबे, सौरभ द्विवेदी, दिनेश त्रिपाठी सहित अनेक लोग ने सुभासपा की सदस्यता ग्रहण की।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *