ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

फर्रुखाबाद/कायमगंज/कोतवाली क्षेत्र के गांव पितौरा के पास भटासा मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में प्लेटिना बाइक खड़ी होने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार बीते 3 दिन से लावारिस अवस्था में आम के बाग में बाइक खड़ी है। सड़क के किनारे बाग में लाल रंग की प्लैटिना बाइक के खड़ी होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। संदिग्ध अवस्था में बाइक नंबर यूपी 76 एफ 7487 बीते 3 दिन से सड़क के किनारे आम के बाग में खड़ी होने से समस्त ग्रामवासी दहशत में हैं।