ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
आज दिनांक 11 अगस्त 2025 को भारतीय किसान यूनियन स्वराज की पंचायत मोहल्ला जवाहरगंज में हुई पंचायत में कायमगंज कंपिल क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ पर चर्चा हुई बाढ़ की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है शासन प्रशासन से गंगा तराई क्षेत्र के किसानों को राहत सामग्री और मुआवजे की मांग को उठाया गया। पूर्व में भी एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी कायमगंज को दिया गया था जिसमें शमसाबाद तराई से बहावलपुर मिस्तनी तक बंधा बनाने की मांग की गई थी लेकिन सिंचाई विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों ने गलत आख्या लगाई जिसमें लिखा गंगा का दोआबा क्षेत्र है बांध नहीं बन सकता जबकि कोई दोआबा क्षेत्र नहीं है सिंचाई विभाग का भ्रष्ट जेई काम नहीं करना चाहते है किसान विरोधी है शासन को गलत आख्या भेजकर गुमराह कर रहे है ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए। कहीं न कहीं इस भीषण बाढ़ का जिम्मेदार जनपद फर्रुखाबाद का प्रशासन ही है जो इतने लंबे समय से भाकियू द्वारा बंधा बनवाने की मांग को अनदेखा किया और परिणाम आप सबके सामने है किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है तराई क्षेत्र के किसान बेघर हो रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन स्वराज की मांग है जनहित में शमसाबाद तराई से बहावलपुर मिस्त्नी तक बंधा का निर्माण कराए और पीड़ित किसानों को हरसंभव मदद पहुंचाए।इस मौके पर प्रदेश सचिव मुन्नालाल सक्सेना जिला उपाध्यक्ष प्रताप सिंह गंगवार जिला सचिव रामवीर जिला मीडिया प्रभारी विनीत सक्सेना,अनुज आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।