ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
अहमदगंज रोड स्थित बूढ़ी गंगा पुल पर सोमवार को नहाने गए गऊटोला निवासी 29 वर्षीय मुलायम सिंह पुत्र रामनरेश राजपूत की डूबने से मौत हो गई। सुबह करीब 11 बजे वह अपने गांव के साथियों के साथ नहाने आया था। नहाते समय अचानक गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बहने लगा। साथी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वह पानी में गायब हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा। गोताखोरों की टीम को बुलाकर तलाश शुरू की गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद देर शाम करीब पांच बजे गोताखोरों ने युवक को पानी से बाहर निकाला। पुलिस तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कायमगंज लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां व परिजन चीख-पुकार कर रोने लगे। ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल और घटनास्थल पर जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाल अनुराग मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि बाढ़ और तेज बहाव के मौसम में नदियों में नहाने से बचें, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।