ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के के


फर्रुखाबाद/फतेहगढ़
फतेहगढ़ डीएम आवास के कुछ दूरी पर भारत माता मंदिर के पास नाली का निर्माण न होने की वजह से सड़क पर पानी व गंदगी फैल रही है पश्चिम साइड पर नाली न बनने के कारण सड़क पर गंदा पानी फैलता है मंदिर के सामने आ जाता है मंदिर में लोग दर्शन के लिए आते रहते हैं उन्हें आने जाने में परेशानी होती है
कानपुर बरेली बाईपास भारत माता मंदिर के पास से काफी संख्या में यातायात में आवागमन रहता है सड़क पर पानी फैलने के कारण काफी घटनाएं घटित हो चुकी है जिस संबंधित में मोहल्ला वासियों ने अधिकारियों अनेक बार सूचना दी है लेकिन नाली का निर्माण नहीं हुआ मोहल्ला वासियों को पानी भरा होने के कारण काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही है।