ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संतोष मिश्रा

आजमगढ़ /अतरौलिया/ थाना क्षेत्र ईश्वरपुर पवनी निवासी सोचन प्रजापति अपनी पत्नी सीता देवी के साथ पैत्रिक गांव से रानीपुर बाजार में नये मकान में रहने के लिए जा रहे थे। प्रजापति गांव से टेम्पू द्वारा दोपहर मे रानीपुर बाजार पहुंचे। उसी दौरान रास्ता पार करते समय एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आ गये वाहन की चपेट में आने से प्रजापति गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने इसकी सूचना 102 नम्बर एम्बुलेंश को दी। आनन फानन में प्रजापति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीपुर में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्रजापति को मृत घोषित कर दिया। बूढ़नपुर चौकी इंचार्ज राम निहाल वर्मा ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। चौकी इंचार्ज बताया चालक की तलाश की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि मृतक सोचन प्रजापति के तीन पुत्र रामप्रीत, श्यामप्रीत, राममिलन और एक पुत्री प्रेमशीला हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में शोक की लहर दौड गयी।