ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
जौंरा रोड स्थित मेंहदी शाह बाबा मजार के पास बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव नाले में औंधे मुंह पड़ा मिला। मृतक की पहचान रायपुर निवासी राशिद (50) पुत्र रंगी खां के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
सुबह टहलने निकले लोगों ने नाले में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाया। सूचना पाकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। शव की पहचान पहले नहीं हो सकी, लेकिन कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर फोटो देखकर रायपुर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान की।
परिजनों के अनुसार राशिद आरा मशीन पर काम करता था। बुधवार सुबह उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शव मिलने की जानकारी मिली। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।