ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।
वीरांगना महारानी अवंतीबाई की 194 वी जयंती समारोह अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा फर्रुखाबाद के तत्वावधान मे महासभा के‌ अध्यक्ष पुरषोत्तम वर्मा की‌ अध्यक्षता व संदेश राजपूत ईश्वर दयाल राजपूत के संचालन में धूमधाम से मनाया गया।जिसमें वक्ताओं ने रानी अवंतीबाई लोधी और बाबू जी कल्याण सिंह की प्रतिमा को‌ किसी चौराहे पर लगवाने की एक स्वर में मांग की समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी का पराक्रम, शौर्य व बलिदान को इतिहास में गुम कर दिया गया। हमको आपसी वैर भाव छोड़ एकता बनाए रखने हेतु सभी को लगना होगा। महामंत्री ईश्वर दयाल राजपूत ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है। उस ओर जमाना चलता है। इसलिए युवाओं को भारी संख्या में महासभा ने जुड़ने हेतु आवाहन किया। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुमन राजपूत कहा कि रानी अवंतीबाई लोधी की तरह ही महिलाओं को आगे आना चाहिए। तभी समग्र विकास संभव है। प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष पुरषोत्तम वर्मा, महामंत्री ईश्वर दयाल वर्मा, महामंत्री रजनेश राजपूत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन राजपूत, पुष्पा राजपूत, प्रीती राजपूत, युवा मोर्चा अध्यक्ष कौशलेंद्र राजपूत, विनोद राजपूत, ओमप्रकाश राजपूत, बेचेलाल राजपूत, जौली राजपूत, शैलेन्द्र राजपूत, राजू राजपूत, मनोज राजपूत, अनुज राजपूत, जिला पंचायत सदस्य कुवरजीत राजपूत, कोषाध्यक्ष सतीश राजपूत, राम-लखन राजपूत, जनार्दन राजपूत, एडवोकेट पुष्पेन्द्र राजपूत पूर्व प्रधान बांकेलाल राजपूत,कमलेश राजपूत, नरेन्द्र सिंह,नबाब सिंह,शिवम् अवधेश सिंह, ओमनारायण राजपूत आदि।बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *