×

काठमांडू में पलेन क्रैश विमान में 17 पैसेंजर दो क्रू मेबर थे सवार

संपादक जमाल अली।नेपाल ।

काठमांडू में एक विमान रनवे पर उड़ान भरते समय विमान रनवे पर फिसल गया विमान में 17 पैसेंजर दो क्रू मेंबर्स सवार थे।विमान त्रिभुवन इंटरनेशनल यरपोर्ट से पोखरा का रहा था। हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई,मौके पर राहत बचाव दल ने मोर्चा संभाल लिया जिसमें एक पायलट की जान तो बच गई लेकिन उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है,पायलट को तत्काल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां उसका इलाज जारी है।विमान शौर्य यार्लाइंस का है विमान के मालिक का कहना है कि विमान म कुछ कमी होने के चलते उसको अलसही करने के लिए ले जाया जा रहा था।हादसे के बाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रोक दिया गया।विमान से अब तक 18 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, नेपाल सरकार ने जांच केआदेश दे दिए हैं।

Post Comment

You May Have Missed