ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन वर्ल्ड विजन पब्लिकेशन्स द्वारा किया गया । यह पुस्तक मेला दिनांक 11, 13, 18, अगस्त 2025, को आयोजित किया गया। पुस्तक मेले में विभिन्न पुस्तकें उपन्यास, हिन्दी व अंग्रेजी की कहानी की पुस्तकें, आटोबायोग्राफी तथा विज्ञान गणित सामान्य ज्ञान सहित अन्य पुस्तकें भी प्रदर्शित की गई हैं।पुस्तक मेले का शुभारम्भ विद्यालय की प्रबन्धिका डौली विज एवं प्रधानाचार्य महेश चन्द्र उनियाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने बताया कि पुस्तक मेला लगाने का उद्देश्य बच्चों में पढ़ने और सीखने की जिज्ञासा पैदा करना है। वर्तमान समय में जहां इन्टरनेट का उपयोग बढता जा रहा है जिसके कारण विद्यार्थियों में पढ़ने की जिज्ञासा एवं रूचि समाप्त होती जा रही है जिसमे इस तरह के पुस्तक मेले का आयोजन बच्चों में पढ़ने की जिज्ञासा को बढ़ाने में उपयोगी सिद्ध हो सकता है। पुस्तक मेले में बच्चों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।