ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाज़पुर में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाज़पुर थाने से पुलिस अधिकारी प्रहलाद जोशी, दीपक सिंह बिष्ट और हरीश नेगी ने भाग लिया। सेमिनार का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या सि. डॉ. शाइनी पॉल के निर्देशन में छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया।
मुख्य वक्ता प्रहलाद जोशी ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए जीवन में अनुशासन, सत्यनिष्ठा और जिम्मेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को सामाजिक बुराइयों, अपराध से बचाव, नशामुक्ति, साइबर अपराध और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने विशेष रूप से नशे (ड्रग्स) की समस्या पर छात्रों को आगाह करते हुए कहा कि नशे की लत युवाओं का जीवन अंधकारमय बना देती है। छोटी-सी जिज्ञासा या साथियों के दबाव में बच्चे ड्रग्स का सेवन शुरू कर देते हैं, जो धीरे-धीरे उन्हें शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से कमजोर कर देता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे ऐसे प्रलोभनों से दूर रहें और अपने दोस्तों को भी इससे बचने की सलाह दें।
इसके साथ ही जोशी ने बच्चों से जुड़े साइबर अपराधों पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर फर्जी पहचान बनाकर धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग, गेमिंग की लत और सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करना बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है। कई बार छात्र ऑनलाइन ठगी या अनुचित सामग्री के जाल में फँस जाते हैं, जिससे उनका भविष्य प्रभावित हो सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें और कभी भी अनजाने लोगों से बातचीत न करें।
विद्यार्थियों ने भी सक्रिय रूप से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या डॉ. शाइनी पॉल ने पुलिस अधिकारियों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के सेमिनार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ