ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र के गांव मवईया निवासी रामलखन (50) पुत्र भिखारीलाल ने खेत पर काम करते समय मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि 17 जुलाई 2025 की सुबह करीब 11 बजे वह अपने खेत पर धान की रोपाई कर रहे थे। इसी दौरान गांव भगवानपुर निवासी मन्नीलाल, मातादीन, रामकिशोर और सुधीर ने एक राय होकर गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से हमला कर दिया। रामलखन के अनुसार शोर सुनकर मौके पर पहुंचे राजाराम व नीलम पत्नी प्रदीप ने बीच-बचाव कर जान बचाई। आरोप है कि जाते-जाते विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित अनुसूचित जाति से संबंध रखता है और विपक्षी उच्च जाति के बताए गए हैं। रामलखन का आरोप है कि घटना की शिकायत उसने तत्काल ठठिया थाने में की, लेकिन पुलिस ने न तो रिपोर्ट दर्ज की और न ही उसका मेडिकल परीक्षण कराया। इसके बाद 19 जुलाई को उसने पुलिस अधीक्षक कन्नौज को डाक के जरिए प्रार्थना पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर अब उसने अदालत का सहारा लिया है। पीड़ित ने न्यायालय से मांग की है कि संबंधित थाना पुलिस को आदेशित कर एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।