……………
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे ई-रिक्शा ने सात वर्षीया मासूम बच्ची की जान ले ली। घटना कन्नौज थाना क्षेत्र के ग्राम करीमपुर रोड पर हुई।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को करीब शाम 3:30 बजे दिव्यांशी (उम्र 7 वर्ष) अपने घर के सामने खेल रही थी। तभी ग्राम करीमपुर की ओर से आ रहा बिना नम्बर का ई-रिक्शा, जिसे वेदराम पुत्र लंकुश निवासी सेंगरमऊ चला रहा था, ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को बच्ची की मां पूजा देवी सहित मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने देखा। उन्होंने चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से दिव्यांशी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल कन्नौज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शोकाकुल परिजनों ने शव को जिला अस्पताल परिसर में रखकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।