रिपोर्ट विरेंद्र तोमर /

बागपत/ रटौल पांची-चमरावल मार्ग पर रविवार शाम हुए सड़क हादसे में घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार ओगटी निवासी अंकुर (पुत्र लोकेन्द्र) और सुराना निवासी अभिषेक (पुत्र सुनील) दोस्त थे। दोनों रविवार शाम बाइक पर सवार होकर पांची से चमरावल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सामने से आए एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पिलाना सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दोनों को मेरठ रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान अंकुर की मौत
मेरठ में इलाज के दौरान अंकुर ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं अभिषेक का उपचार जारी है।
थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि अंकुर की इलाज के दौरान मौत हुई है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।