रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/, जनपद न्यायालय बागपत में वित्तीय वर्ष 2025-26 की शेष अवधि हेतु कैंटीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अंतर्गत न्यायालय परिसर के बाहर प्रस्तावित स्थायी प्रतिलिपालय के समीप अस्थायी कैंटीन हेतु स्थान आवंटन किया जाएगा। इसके लिए नीलामी आगामी 20 सितम्बर 2025 को अपराह्न 4 बजे न्यायालय के सभागार कक्ष में खुले आम बोली के माध्यम से की जाएगी।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा ठेका नीलामी समिति के अध्यक्ष पवन कुमार राय ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि को न्यायालय परिसर में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।जनपद प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि इस संबंध में विज्ञप्ति को सभी प्रमुख कार्यालयों, तहसीलों, नगर पालिका परिषद और अस्पतालों में चस्पा कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग जानकारी प्राप्त कर नीलामी में भाग ले सकें। साथ ही इसे स्थानीय समाचार पत्रों में भी नि:शुल्क प्रकाशित कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिला न्यायालय बागपत के अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से न केवल अधिवक्ताओं एवं न्यायालय आने वाले वादकारियों को कैंटीन सुविधा उपलब्ध होगी, बल्कि आय के पारदर्शी साधन भी सुनिश्चित करना है।