ईस्ट इंडिया संवाददाता सुदेश वर्मा

बागपत /बडौत/बिनौली। धार्मिक आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम रविवार को उस समय देखने को मिला जब पूराना दिगंबर जैन मंदिर से भगवान नेमीनाथ की वार्षिक भव्य रथयात्रा निकाली गई। सजी-धजी झांकियों, बैंड-बाजों और जयकारों की गूंज से पूरा कस्बा भक्तिमय माहौल में डूब गया।शुभारंभ में बाहर से आए अतिथियों का पारंपरिक पटका पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रेम मंडल, कृष्ण मंडल और दुर्गा मंडल के आगमन पर भी विशेष अभिनंदन हुआ। वहीं बाहर से आए कलाकारों ने अपने रंगारंग कार्यक्रमों से ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे।
बोलियों के कार्यक्रम में जब भगवान श्रीजी को रथ पर विराजमान कराया गया तो पूरा वातावरण जयकारों से गूंज उठा। इस वर्ष रथ पर श्रीजी को विराजमान कराने का सौभाग्य अजय जैन और अभिलाष जैन (दिल्ली) को प्राप्त हुआ। रथ के सारथी बने अरुण जैन (बरनावा), जबकि कुबेर व इशाण इंद्र की भूमिका प्रमोद जैन (रंछाड) व दीपक जैन ने निभाई। भगवान के खजांची नरेंद्र जैन, अमित जैन, कमल जैन और पदम सेन बने।
पूरा नगर इस भव्य रथयात्रा में आस्था से सराबोर नजर आया। शोभायात्रा जैन मंदिर से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए जैन फीलिंग स्टेशन पर संपन्न हुई। हर मोड़ पर श्रद्धालु पुष्पवृष्टि कर भगवान का स्वागत करते दिखे। सजे-धजे रथ, बैंड-बाजों की गूंज और झांकियों की भव्यता आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर ग्राम प्रधान उपेंद्र धामा, गुलवीर धामा, एडवोकेट निशांत धामा, दिगंबर जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आशीष जैन, अनुभव जैन नीरज जैन अनुज जैन भावूक जैन मोनू जैन सहित भारी संख्या में जैन श्रद्धालु मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *