रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/बागपत में पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करने और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने के उद्देश्य से संस्कार किड्स इंटरनेशनल स्कूल, बागपत में शनिवार को दादा-दादी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बच्चों और वरिष्ठजनों दोनों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। स्कूल की प्रबंधक ने अपने संबोधन में दादा-दादी को परिवार की रीढ़ बताते हुए कहा कि आज के समय में नई पीढ़ी को उनके अनुभवों और संस्कारों से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि दादा-दादी का स्नेह ही बच्चों को सही दिशा और प्रेरणा देता है। प्रधानाचार्य रजनी गिरी ने पूरे कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठजनों का उत्साह बढ़ाया और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन परिवार और समाज के बीच पीढ़ियों के रिश्तों को और गहरा बनाते हैं। कार्यक्रम के दौरान दादा-दादियों ने फिल्मी गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। कई खेलों और गीत-संगीत प्रतियोगिताओं में भी उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दादा-दादी का दिल जीत लिया। विद्यालय का प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट और खुशियों से गूंज उठा। इस अवसर पर मोनिका शर्मा, निधि शर्मा, प्रियांशी शर्मा, खुशनुमा, कोमल, प्रिया, प्राची, भावना, अंचल, निकिता एवं दुर्गेश सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन पीढ़ियों के बीच प्रेम, सम्मान और अपनत्व की भावनाओं को प्रोत्साहित करने वाला यादगार क्षण बन गया।