रिपोर्ट विरेंद्र तोमर /

बागपत / जनसामान्य की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर शनिवार को जनपद की तीनों तहसीलों—बड़ौत, खेकड़ा और बागपत—में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बड़ौत तहसील में स्वयं शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण हो। बड़ौत तहसील में कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।
खेकड़ा तहसील में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) पंकज वर्मा ने 9 शिकायतें सुनीं और उनमें से 3 का मौके पर निस्तारण कराया। वहीं, बागपत तहसील में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने 30 शिकायतें सुनीं, जिनमें से 5 शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पेंशन, दिव्यांगजन, राशन कार्ड, आयुष्मान, आवास जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए विशेष कैंप भी लगाए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं। इस मौके पर एसडीएम बड़ौत भावना सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीरथ लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।