रिपोर्ट विरेंद्र तोमर।

बागपत / गांव सुल्तानपुर हटाना में शुक्रवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के पाँच मासूम बच्चों का अचानक स्वास्थ बिगड़ गया। परिजन आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल लेकर पहुँचे। मामले की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू की।
खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत ग्राम प्रधान सचिन व ग्रामीणों के अनुसार, राहुल कश्यप व प्रदीप कश्यप के घर खाना बनाने के बाद बच्चों को दूध पिलाया गया। इसके कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने बताया कि दूध जुगमन्दर पुत्र तारे की परचून की दुकान से खरीदा गया था।
छाछ का नमूना लिया, दुकान पर छापा खाद्य सुरक्षा टीम ने सबसे पहले पीड़ित परिवार के घर पहुँचकर खाद्य पदार्थों की जांच की। मौके पर करीब 500 ग्राम छाछ मिला, जिसका नमूना परीक्षण हेतु एकत्र किया गया। इसके बाद टीम ने परचून की दुकान पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान दुकान से संदिग्ध खाद्य पदार्थों के 05 नमूने जांच के लिए लिए गए। इनमें मधुसूदन ब्राण्ड दूध, माउण्टेन ड्यू, फूटी मैंगो ड्रिंक, मसाला जीरा ड्रिंक व नोवा दही शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मौके से बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री जब्त की गई, जिनमें मधुसूदन दूध – 13 पैकेट
माउण्टेन ड्यू – 88 बोतल
फूटी मैंगो 11 बोतलफैंटा 12 बोतल मसाला जीरा 80 बोतल
कार्रवाई के दौरान दुकानदार जुगमन्दर ने कहा कि उसने 4 सितंबर को करीब 80 पैकेट दूध बेचे, लेकिन केवल राहुल कश्यप के घर के बच्चों की ही तबीयत बिगड़ी है। अन्य किसी ने शिकायत नहीं की। प्रशासन की मौजूदगी में कार्रवाई
पूरी कार्रवाई के दौरान ग्राम प्रधान सचिन, ग्रामीण, थाना अध्यक्ष बड़ौत मनोज कुमार चाहर और चौकी इंचार्ज अनूप कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। खाद्य सुरक्षा टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) डी.पी. सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञदत्त आर्य एवं अंकिता श्रीवास्तव शामिल रहे।
ग्रामीणों ने जताई राहत
गांव के लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की। फिलहाल बच्चों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अब खाद्य नमूनों की जांच रिपोर्ट से ही दूध व अन्य जब्त उत्पादों की सच्चाई सामने आ जायेगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *