मदर इण्डिया कॉलेज में राष्ट्रस्तरीय ताईक्वाण्डो प्रतियोगिताओं के तीसरा दिन भी खिलाड़ियों का संघर्ष रहा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: मदर इंडिया पब्लिक स्कूल में चैम्पियनशिप में भारत के 28 राज्यों के जोन्स-नार्थ 1 एवं 2, साउथ 1 एवं 2, ईस्ट, फारईस्ट वेस्ट, सेन्ट्रल के साथ साथ सउदी अरब, ओमान, कतर आदि विदेशों में स्थित सी.बी. एस.ई. स्कूलों के खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं।क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है कि पहली बार उत्तराखण्ड के बाजपुर क्षेत्र में राष्टस्तरीय ताईक्वांण्डो प्रतियोगिता का आयोजन मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल बाजपुर में सम्पन्न होने जा रहे हैं। जिसका समापन कल दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को होगा जिसमें समापन समारोह की अध्यक्षता विधायक गदरपुर एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री (खेल एंव शिक्षा) श्री अरविन्द पाण्डे जी द्वारा की जायेगी।सेमीफाइनल मैच खेले गए जिसमें 19 वर्षीय बालक वर्ग एवं 63 किलोग्राम भार वर्ग में सेन्टल जोन व फार ईस्ट जोन का मुकाबला हुआ वहीं 19 वर्षीय बालक वर्ग एवं 68 किलोग्राम भार वर्ग में वेस्ट जोन तथा नार्थ जोन 2 में एवं सेन्टल जोन व नार्थ जोन 2 के बीच कडा मुकाबला देखने को मिला।इसके अतिरिक्त 14 वर्षीय बालक वर्ग में 18 किलोग्राम भारवर्ग में फॉरन जोन व ईस्ट जोन का कडा मुकाबला हुआ।इस अवसर पर आज के दिन इस प्रतियोगिता में मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल से नीरज शर्मा, लवप्रीत कौर, पूजा, सिमरन कौर, नवजोत कौर, के०के० जोशी, शशिकान्त ओझा, जसपाल रन्धावा, अजय सिंह, विक्रम सिंह, विशाल जैने, विशाल काण्डपाल, विशाल मौर्य गुरप्रीत कौर, शोभा उप्रेती, रश्मि शर्मा, गगनदीप कौर, गीता, आंचल, श्रद्धा राणा, आदि उपस्थित रहे।
Post Comment