ईस्ट इंडिया संवाददाता वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत/ बिनौली जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान ने रविवार को थाना बिनौली क्षेत्रान्तर्गत बरनावा गार्द का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और उन्हें अनुशासन बनाए रखते हुए पूरी सतर्कता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए। एएसपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जवानों को गश्त व्यवस्था मजबूत करने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और जनता के साथ शालीन व्यवहार करने पर विशेष बल दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के अनुशासन, ड्यूटी की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकियों को परखा। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार चौकसी और सतर्कता बरती जाए। एएसपी चौहान ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, ताकि पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी को और अधिक गंभीरता से निभाएं।