14 वर्ष का बनवास व्यतीत करने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अपनी पत्नी सीता भाई लक्ष्मण तथा हनुमान जी के साथ पुष्पक विमान पर बैठकर अयोध्या पहुंचते हैं।
शमशाबाद फर्रुखाबाद। 14 वर्ष का बनवास व्यतीत करने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अपनी पत्नी सीता भाई लक्ष्मण तथा हनुमान जी के साथ पुष्पक विमान पर बैठकर अयोध्या पहुंचते हैं। वहीं से पवन पुत्र हनुमान को भेज कर अपने आने की सूचना भाई भ रत के पास भिजवाते हैं। अयोध्या के बाहर कुटी बनाकर रह रहे भ रत के पास हनुमान जी पहुंचते हैं और भगवान श्री राम की पत्नी सीता एवं भाई लक्ष्मण के आने की सूचना देते हैं। भ रत को जैसे ही भगवान श्री राम के अयोध्या आने की सूचना मिलती है वैसे ही भ रत नंगे पैर दौड़कर अपने परिवार के साथ भैया राम के पास पहुंचते हैं और भावुक माहौल में भ रत राम के गले मिलते हैं तभी उन लोगों की आंखों में अश्व धारा वह निकलती है इस दृश्य को देखकर मौजूद लोगों की आंखें नम हो जाती हैं। भ रत अपने भाई राम लक्ष्मण एवं भाभी सीता को आदरपूर्वक के साथ अयोध्या के राजमहल में लाते हैं। वहां पर राम लक्ष्मण एवं सीता ने वनवासी कपड़े उतार कर राजसी वस्त्र धारण किए। भगवान श्री राम के साथ लंका से लंका पति विभीषण सुग्रीव नल और नील और पवन पुत्र हनुमान भी साथ आए। भ रत ने सभी मेहमानों का स्वागत सत्कार किया। शमशाबाद कस्बा क्षेत्र में राम भ रत मि ला प लीला रविवार की रात बाबा राम र क्ष पाल अन्नपूर्णा देवी प्राथमिक विद्यालय के निकट स्थित रानी वाले मंदिर में आयोजित हुआ। लीला स्थल को भव्य रूप से सजावट की गई थी तथा विद्युत की रंगीन झालरों एवं डेकोरेशन की किरणों से बड़े मनोरम ढंग से सजाया गया था। भारत मिलन की लीला के दौरान जन समुदाय की भारी भीड़ उम ड पड़ी। इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अवधेश पांडे य, महामंत्री संजय गंगवार, उपाध्यक्ष शीतल चौबे, कोषाध्यक्ष राजू भारद्वाज सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
Post Comment