×

कायमगंज में भरत मिलाप देख राम भक्तों की आंखें हुई नम

** ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद कायमगंज रविवार देर शाम ऐतिहासिक रामलीला का खास पल भरत मिलाप पुरानी गल्ला मंडी मुख्य चौराहे पर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जैसे ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का पुष्पक विमान नगर की गलियों से घूमता हुआ मुख्य चौराहे पर पहुंचा, चारों भाइयों का मिलन देखकर दर्शक गदगद हो उठे। जय श्री राम के उद्घोषों के साथ वातावरण भक्तिमय गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर खुशी का इजहार किया रामलीला कमेटी ने भगवान श्री राम उनके चारों भाइयों और अन्य देवी देवताओं की आरती उतारी। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। भरत मिलाप में क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में दर्शक शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाली प्रभारी राम अवतार व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। यातायात को सुगम रखने के लिए पुलिस ने चौराहे पर एक तरफ की सड़क खाली करवा दी। जिससे वाहनों के निकलने में कोई दिक्कत नहीं हुई। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल,अमर सिंह खटिक,पवन गुप्ता,रूपेश गुप्ता, संजीव गुप्ता,गोपाल गुप्ता,डॉक्टर विकास शर्मा,डॉक्टर शरद गंगवार, संजय गुप्ता,अमित सेठ,राजेश अग्निहोत्री, सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम, जितेंद्र रस्तोगी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल रहे।

Previous post

अनपरा पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को मारने-पीटने के सम्बन्ध में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Next post

14 वर्ष का बनवास व्यतीत करने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अपनी पत्नी सीता भाई लक्ष्मण तथा हनुमान जी के साथ पुष्पक विमान पर बैठकर अयोध्या पहुंचते हैं।

Post Comment

You May Have Missed