×

खेत के बटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को बड़ी बेरहमी से पीटा


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी मुकेश को गंभीर घायल हालत में पुलिस मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि मुकेश का छोटा भाई शौक़ीन 11 साल से खेत जोत रहा है उससे कई बार कहा कि इसबार फसल मुकेश करेगा इस पर शौक़ीन ने हमेशा यहीं कहा कि अगली साल तुम कर लेना और ऐसा करते करते ग्यारह साले हो गई। बुधवार की शाम मुकेश ने शौक़ीन से कहा कि अब खेत का बटवारा कर लो बस इसी बात पर शौक़ीन ने मुकेश को बड़ी बेरहमी से ईट मार मार कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Post Comment

You May Have Missed