ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित

फर्रुखाबाद-
आज भोलेपुर के होली मोहल्ले की लोगो की आप बीती कानो सुनी और आँखो देखी घटना से आप सभीको अबगत करना चाहता हूं

भोलेपुर होली मोहल्ले मे एक ग्राम समाज का तालाब है जिसके पास से इस मोहल्ले के लोगो का आम रास्ता है जिस पर लोगो नें कब्ज़ा कर रखा है।

जिन लोगो नें कब्ज़ा किया है बह सभी लोगो नें अपने दरबाजे के आगे पटिया डाल दी और उसके आगे पक्की दिवार बना कर टीन सेट डालकर अपने जानबर बाध रखे है

इसके आगे लगभग 300 से ज्यादा परिवार रह रहे है उन सभी लोगो के लिए और कोई रास्ता नहीं है जों वह लोग निकल सके और ग्राम समाज के तालाब पर अतिक्रमण कर रखा है

जिससे लोगो का जीना हराम हो गया है सभी दबंगो नें मिलकर आम रास्ते क़ो बंद कर दिया है जिससे लोगो का आवागवन विल्कुल ही बंद हो गया है

होली मोहल्ले के लोगो नें कई बार फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी महोदय क़ो लिखत प्रार्थनापत्र दिया और जिलाधिकारी महोदय द्वारा सदर एस डी एम क़ो मौके की जांच करने क़ो आदेशित किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुईं है

वहां की जनता का कहना है कि मैंने कई बार अधिकारियो से मुलाकात की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है

लेकिन हम सभी मोहल्ले वासियों का कहना है कि हम सभी आज चार-पांच माह से लगातार भाग रहे हैं लेकिन हम सभी की अभी तक सुनवाई नहीं हुई है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *