विशालकाय अजगर ने बकरी को बनाया अपना निवाला
(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)
ठठिया/कन्नौज। गाँव के बाहर खेतों में बकरी चराते समय विशालकाय अजगर ने बकरी को अपना निवाला बना लिया। बकरी के चिल्लाने पर ग्रामीण झाड़ी की तरफ पहुंचे तो उन्हें विशालकाय अजगर दिखाई दिया। बकरी को बचाने के लिए वह लोग लाठी पटकने लगे। बकरी की मौत होने पर ही अजगर ने अपनी पकड़ से छोड़ा। जिसके बाद अजगर झाड़ियों में छिप गया।
मामला ठठिया थाना क्षेत्र के जसापुरवा गांव का है। यहां के रहने वाले रामबाबू यादव अपनी बकरियां चराने के लिए खेत की ओर गए थे। जहां वह एक पेड़ के नीचे छाया में बैठ गए और बकरियां घास चरने लगीं। ऐसे में एक बकरी खेत के किनारे झाड़ियों की तरफ चली गई। कुछ देर बाद झाड़ियों में बकरी के छटपटाने और चिल्लाने पर रामबाबू झाडियों के पास पहुंचे तो देखा कि बकरी को विशालकाय अजगर बकरी को अपना निवाला वना रहा था। रामबाबू के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी प्रकार अजगर के मुंह से बकरी को निकाला, तब तक बकरी की मौत हो चुकी थी। बन विभाग को ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दी गई है।
Post Comment