×

सीपी विद्या निकेतन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोट्रॉनिक्स एवं स्पेनिश भाषा इन सभी का समावेश करने का प्रयास- डॉ मिथिलेश अग्रवाल


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सीपी विद्या निकेतन में इंट्रा स्कूल रोबोट्रानिक्स कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 125 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली से आए हुए ई रोबो टीम के शिक्षकों द्वारा संपन्न कराया गया। प्रथम चयन में 61 छात्र-छात्रा चयनित हुए जिनका फाइनल परिणाम आज शनिवार को घोषित किया गया। इन विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय की निदेशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल, विद्या मंदिर महाविद्यालय के प्रोफेसर कुलदीप आर्य, एवं लाइन विनोद गंगवार ने पुरस्कार वितरित किए। अपने उद्बोधन में कुलदीप आर्य ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं रोबोट्रॉनिक्स की महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि हम अपने विद्यालय में आधुनिकतम शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं चाहें वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं रोबोट्रांनिक्स या स्पेनिश भाषा इन सभी का समावेश करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के वाजपेई ने अतिथियों का स्वागत किया। एवं उप प्रधानाचार्य दीपक कुमार जैना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कंपटीशन के परिणाम इस प्रकार रहे। मिड लेवल में पियूष कुमार 7बी, दीक्षा यादव 6बी, देव शाक्य 6 बी विजेता रहे। फर्स्ट रनअप में अविरल 7बी,अनाइसा 7ई एवं हर्ष 7सी सेकंड रनअप में आदर्श यादव 6सी, आराध्या 7ई, दिव्यांशी 6एफ जूनियर लेवल में अनस खान कक्षा 5, अंशुल कक्षा 4,विहान यादव कक्षा 4 विजेता रहे। फर्स्ट रनरअप सक्षम 4डी, संकल्प कक्षा 5, रिद्धिमा कक्षा 5, सेकंड रनरअप में अक्षय यादव कक्षा 4, अंशुमान कक्षा 4, अभ्युदय कक्षा 5 कार्यक्रम का संचालन इशु शुक्ला ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

Previous post

भारतीयम स्कूल में आयोजित हुई वार्षिक स्पर्धा प्रतियोगिता। सांसद अजय भट्ट ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन।

Next post

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा विद्युत विभाग की शिकायतें,183 शिकाएते आई, 23 का मौके पर निस्तारण

Post Comment

You May Have Missed