×

नगीना देहात क्षेत्र के ग्राम टांडामाईदास लालवाला कोटकादर में मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर प्रशासन मौन।

बाक्स:- बड़ा सवाल किसके इशारे पर हो रहा है अवैध खनन।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर/नगीना। जनपद बिजनौर में बिना किसी रोक-टोक के हो रहा है अवैध मिट्टी का खनन, नियम कानून ताख पर रखकर दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे है थाना नगीना देहात क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन जोरो पर है तहसील क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉलीयो से खनन माफिया शासन के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे है। अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है बताते चले की बेखौफ खनन माफियाओं को पुलिस का भी डर नहीं है कृषि भूमि से हो रहा है मिट्टी का अवेध खनन, रात के समय मे निकलते है खनन माफिया व मिट्टी माफिया का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है। माफियाओं को पुलिस और खनन विभाग का जरा सा भी डर नहीं है। इतना ही नहीं मिट्टी खनन में लगी ट्रॉलियां बिना नंबर प्लेट और बिना व्यावसायिक रजिस्ट्रेशन के प्रयोग में लाई जा रही हैं। ऐसे में एआरटीओ विभाग और प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। सड़कों पर अवैध मिट्टी से भरी ट्रॉलियां दिन रात दौड़ती नजर आती हैं, नगीना देहात क्षेत्र के कोटकादर टांडामाईदास लालवाला रोड़ पर मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है। खनन माफिया अवैध रूप से कलोनियो का भरान कर रहे है। इस संबंध मे क्षेत्रीय पुलिस से भी अवैध मिट्टी खनन की शिकायत की। जिसके बाद भी खनन माफियाओं में पुलिस का कोई डर नहीं है थाना नगीना देहात क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है दिन भर सैकड़ों ट्राली मिट्टी खनन की जाती है वह भी कोई चोरी छुपे नही’ जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कही ना कही कुछ तो गड़बड़ है आखिर क्यो किसके इशारे पर सैकड़ों ट्राली मिट्टी खनन कर सरकार व राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। खेतों में हो रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणो ने बताया की यह अवैध खनन महीनो से चल रहा है लेकिन अभी तक इन पर कोई कार्यवाही नही हुई है खनन माफिया के पास मिट्टी उठाने का कोई भी परमिट नहीं है बिना किसी रोक टोक के अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। अब देखना यह है की क्या इन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही होगी या इनको यूं ही अवैध खनन करने दिया जाएगा l
[7:16 pm, 22/10/2024] +91 70079 06310: ,

Post Comment

You May Have Missed